Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस


वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लोकसभा और राज्यसभा में पास कर दिया गया है। इसके खिलाफ देशभर में मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मामले पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो चुका है। इस पर अभी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने बाकी हैं और फिर इसे कानूनी लड़ाई से गुजरना होगा। हम वही करेंगे जो संवैधानिक है। संसद में पारित संशोधन विधेयक असंवैधानिक है।" वहीं इस विधेयक पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, "यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में सिर्फ इसलिए पारित हो गया क्योंकि उनके पास संख्याबल है। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। कांग्रेस इस विधेयक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी।"

वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने के बाद अहमदाबाद से लेकर कलकत्ता तक अलग-अलग मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अहमदाबाद में मुसलमानों ने इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके अलावा कोलकाता, हैदराबाद समेत देश के अन्य राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच दिल्ली के जामिया इलाके में पुलिस ने आज फ्लैग मार्च निकाला। बता दें कि दिल्ली में इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने की संभावना के बीच आरपीएफ ने फ्लैग मार्च निकाली और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

वक्फ संशोधन विधेयक पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के स्टैंड को लेकर राजद नेता आरिफ जलानी ने इस पोस्टर को जारी किया है। इस पोस्ट में नीतीश कुमार की तीन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक तरफ नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यूनिफॉर्म में हैं। दूसरी तस्वीर में नीतीश कुमार नमाज पढ़ते दिख रहे हैं और तीसरी तस्वीर में नीतीश कुमार हाथ जोड़कर खड़े हैं। साथ ही इस तस्वीर में एक हरे रंग की गिरगिट की भी तस्वीर को दिखाया गया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'गिरगिट रंग बदलता था। ये तो उससे ही ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले। इफ्तार दे कर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनकर टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया, एनआरसी पर भी वहीं किया। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी, सब याद रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |