प्रतापगढः आगजनी से गेहूं की फसल जलकर हुई राख
April 24, 2025
प्रतापगढ़। जनपद में पट्टी तहसील अंतर्गत व कोहड़ौर थाना क्षेत्र के परसरामपुर गांव में बुधवार को लगभग तीन बजे के करीब अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई है ,जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटी गांव निवासी प्रमोद कुमार दुबे का परसरामपुर गांव में स्थित गेहूं के खेत में आग आग लग गई। जिससे उनका दो बीघा गेंहू जलकर राख हो गया। बता दें कि आग लगते देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई,लोगों नेफायर ब्रिगेड को सूचना दी और उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर पास में स्थित ट्यूबेल चलवाकर बाल्टी से पानी लेकर बुझाने का प्रयास करते रहे कुछ ही देर बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुँच गए और कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।उपस्थित ग्रामीणों का कहना था कि या तो किसी राहगीर बीड़ी सिगरेट पीने के बाद फेक दिया हो या तो ये काम किसी स्मैकिए की हरकत हो। बहरहाल आग लगने का कारण जो भी हो। आगजनी की सूचना मिलते ही हल्के के राजस्व निरीक्षक राजेश कुमारभी मौके पर पहुँचकर पीड़ित किसान को जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग हेतु अपनी रिपोर्ट तैयार कर मौके पर उपस्थित लोगों से दस्तखत करवाया।