लखनऊः राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रीति ने खिताब हासिल कर लखनऊ का बढ़ाया मान
April 01, 2025
आलमबाग। दिल्ली में बीते 28 मार्च को आयोजित हुई राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 में लखनऊ की कृष्णा नगर निवासी हॉउस वाइफ प्रीति गुप्ता ने पहली बार इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन दूसरे स्थान प्राप्त किया द्य ये खिताब हासिल कर प्रीति ने लखनऊ की महिलाओ का मान को बढ़ाया है और यह साबित कर दिया कि हम गृहणी भी किसी से कम नहींद्य एक बातचीत के दौरान प्रीति ने बताया कि उनके वैवाहिक गृहस्थ जीवन को 17 साल हो गए और उनके दो किशोर पुत्र भी है अपने गृहस्थ जीवन के बीजी शिड्यूल से सोसल मिडिया प्लेटफार्म इस प्रतियोगिता में भाग एक बहुत बड़ा सहारा बना द्य रैम्प पर वॉक दौरान देशभर से आई 36 प्रतिभागियों के बीच प्रीति ने यह खिताब अपने नाम किया है। यह सफलता उन्होंने अपने परिवार, पति व बेटो को समर्पित किया है।