टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ट्विटर (नया नाम X) के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल के बीच का विवाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने एक एक्स पोस्ट पर कमेंट किया, जो कुछ ही समय में काफी वायरल हो गया.
दरअसल, @amuse नाम के एक यूजर ने रविवार (23 फरवरी) को एक पोस्ट किया, जिसमें उसने पराग अग्रवाल को नौकरी वाली बात मेंशन की गई. इसके बाद एलन मस्क ने उस पोस्ट पर एक कमेंट किया.
एक्स प्लेटफॉर्म पर @amuse नाम हैंडल ने एक पोस्ट किया. यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “DOGE: करीब तीन साल पहले एलन मस्क ने पराग अग्रवाल से पूछा कि तुमने पिछले एक सप्ताह में क्या किया. अब वे यह सवाल सभी फेडरल कर्मचारियों से पूछ रहे हैं.”
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक ने साल 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (नया नाम एक्स) को खरीद लिया था और उसके बाद इस प्लेटफॉर्म में बदलाव करने लगे. एलन मस्क के अधिकार में आते ही ट्विटर से कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, इसमें ट्विटर के भारतीय मूल के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल थे. पराग के अलावा कई अन्य बड़े अधिकारियों को भी कंपनी ने बर्खास्त कर दिया था.
ट्विटर से बर्खास्त किए जाने के बाद प्लेटफॉर्म के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य तीन बड़े अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क पर केस कर दिया. तीनों अधिकारियों ने मस्क पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पेमेंट नहीं किया. वहीं, इस बात पर एग्जीक्यूटिव ने बताया कि मस्क ने ट्विटर को एक्वायर करते ही उन सभी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था.