पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का फैसला किया है. रिजवान ने बताया कि पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. टीम का दिग्गज खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गया है.
रिजवान ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले बैटिंग करेंगे. भारत को बड़ा लक्ष्य देना चाहेंगे. आईसीसी टूर्नामेंट्स में हर मैच अहम होता है. हमारी टीम यहां (दुबई) की परिस्थिति से वाकिफ है. हमने यहां पहले भी अच्छा परफॉर्म किया है और आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे. हमारी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को मौका दिया गया है.
पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. फकर जमान इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसी वजह से वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के लिए फखर की जगह इमाम को मौका दिया है. फखर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की दूसरी ही गेंद पर चोटिल हो गए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच की प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद