लखनऊ: गोसाईगंज पुलिस ने घर में घुसकर सौर ऊर्जा बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घर में घुसकर सौर ऊर्जा बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोर के पास से चोरी की 2 सौर ऊर्जा बैटरी बरामद की है। बता दें कि थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर सूरज मिश्रा पुत्र लालजी मिश्रा निवासी मातनटोला कस्बा थाना गोसाईगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया। वहीं वादिनी मुकदमा पूनम पत्नी स्व० उमेश कुमार शर्मा निवासिनी मातन टोला कस्बा थाना गोसाईगंज लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कराये गये अभियोग के अनुसार अभियुक्त सूरज मिश्रा का घर वादिनी मुकदमा के घर के पास में स्थित है,जिसका फायदा उठाकर दिनांक 19.01. की रात्रि को अभियुक्त सूरज मिश्रा के द्वारा वादिनी मुकदमा के घर में छत के माध्यम से प्रवेश कर घर के अन्दर रखे 2 छत के पंखे, 1 व्हील चेयर, 1 चारपाई एवं 2 सौर उर्जा बैटरी चोरी कर लिया गया था। अभियुक्त के द्वारा चोरी कर लेने की जानकारी होने पर जब वादिनी मुकदमा के द्वारा अभियुक्त से चोरी के सम्बन्ध में पूछा गया तो अभियुक्त के द्वारा वादिनी मुकदमा व उनके पुत्र के साथ गाली गालौज किया गया एवं मारपीट पर आमादा होकर धमकी दी गयी। अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे रात्रि को चोरी की 02 अदद सौर ऊर्जा बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा चोरी किये गये अन्य सामान को किसी राह चलते कबाड़ी को बेच देने की बात बतायी गयी है। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।