लखीमपुर खीरीः गोमती नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरूः 3 जिलों को जोड़ेगा, पारसनाथ मंदिर की यात्रा होगी आसान

0

 

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज क्षेत्र में गोमती नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की देखरेख में शुरू हुआ यह पुल सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी जिलों को आपस में जोड़ेगा।पारसनाथ शिव मंदिर जाने में होगी सहूलियत।मढिया घाट स्थित पौराणिक पारसनाथ शिव मंदिर, जो महाभारत काल से जुड़ा हुआ है, के लिए यह पुल विशेष महत्व रखता है। उत्तरवाहिनी गोमती नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। अब तक श्रद्धालुओं को नाव से नदी पार करनी पड़ती थी। जिससे उनकी सुरक्षा जोखिम में रहती थी।इस क्षेत्र में काशी पीठ का संस्कृत महाविधालय भी स्थित है। जहां गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं। आवागमन की कठिनाइयों के कारण कई विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह जाते थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से यह पुल अब साकार हो रहा है।