लखीमपुर खीरीः पत्नी से विवाद के बाद युवक ने दी जानः पंखे से लटका मिला शव, पहले भी कर चुका था सुसाइड की कोशिश
विधान केसरी समाचार
मितौली/लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में एक दुखद घटना में पारिवारिक कलह के चलते 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मितौली थाना क्षेत्र के रतहरा (कस्ता) निवासी आशीष कुमार का शव उनके कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ मिला।मृतक की दादी के अनुसार, आशीष की पत्नी खुशी चार दिन पहले ही मायके से लौटी थी। इस दौरान दंपती के बीच लगातार विवाद हो रहे थे। घटना से एक दिन पहले रात को भी दोनों में तीखी बहस हुई थी। दादी ने यह भी बताया कि आशीष पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था, जिसे उन्होंने रोक दिया था।चैकी प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव और दीवान रमाशंकर वर्मा मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी खुशी का कहना है कि रात को झगड़े के बाद वह सो गई थी और सुबह उठने पर यह दुखद घटना सामने आई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।