प्रतापगढः 29 वा 30 जनवरी को मनाया जाएगा सालाना उर्स पाक
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। जिले में लीलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हंडौर डीह में हर साल की तरह इस साल भी मीरा शहीद शाह बाबा और मद्दी शहीद शाह बाबा का सालाना उर्स पाक बड़े धूमधाम वा शानो शौकत के साथ 29 वा 30 जनवरी को मनाया जाएगा। उर्स पाक के मौके पर 29 जनवरी को जोहर के नमाज के बाद औरतों का इज्तेमा होगा और ईशा के नमाज के बाद जलसा शुरू होगा। उर्स पाक के मौके पर आले रसूल हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहम्मद अमीनुल कादरी साहब मुंबई मालेगांव तशरीफ ला रहे हैं दूसरी तरफ हजरत अल्लामा मौलाना सादिक रजवी साहब किब्ला मुंबई भी तशरीफ ला रहे हैं। उर्स पाक के मौके पर सायरे इस्लाम गुलामें नूरे मुजस्सम साहब कब्लिा उन्नाव मोहम्मद शमीर रजा साहब कब्लिा इलाहाबादी, हजरत कादरी अजहर साहब, हजरत मौलाना अब्दुल मोईद साहब, हजरत मौलाना मोहम्मद अफजल खान गौसिया सुन्नी जामा मस्जिद हंडौर, हजरत मौलाना अब्दुल कादिर साहब, हजरत हाफिज नौसाद साहब, हजरत हाफिज जावेद साहब, हजरत कारी अब्दुल रशीद साहब आदि लोग मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी महमूद आलम नूरी ने दी।