लखीमपुर खीरी: बाघ ने खेत में नीलगाय का किया शिकारः गोला के बिलहरी में दहशत, वन विभाग ने ग्रामीणों को क्षेत्र में जाने से रोका
विधान केसरी समाचार
गोला/लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट में एक बाघ द्वारा नीलगाय के शिकार की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। घटना कोडरी व बसही जंगल के निकट सकेथू निवासी संजय भार्गव के गेहूं के खेत में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित के माध्यम से बिलहरी बीट के वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा को दी गई। वन विभाग की टीम, जिसमें बाचर रोहित सिंह और सचिन वर्मा शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची और जांच के बाद क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की।
वन दरोगा माया प्रकाश के अनुसार, वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों को घटनास्थल पर जाने से मना किया गया है। जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में बाघ का आतंक है। बाघ ने कई आवारा जानवरों का शिकार किया है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस स्थिति के कारण क्षेत्र के किसान भयभीत हैं और अपने खेतों में काम करने जाने से डर रहे हैं।