कन्नौज: सालाना उर्स का फीता काटकर किया उद्घाटन
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। बाबा हाजी शरीफ जिंदनी के सालाना उर्स में दूसरे दिन पूर्व चेयरमैन ने फीता काटकर शुरुआत की। पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद ने उर्स में हो रही कव्वाली मुकाबले को फीता काटकर शुरू करवाया। रात भर हुये जवाबी मुकाबलें में कववालों ने जमकर वाह वाही लूटी। इत्र नगरी कन्नौज के मशहूर बाबा हाजी शरीफ का इस बार 832 वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है। उर्स कमेटी ने कड़ी मेहनत कर उर्स को भव्य रूप दिया है। देश के मशहूर कव्वालों ने दो दिवसीय जवाबी मुकाबले में नबी, अहलेबैत और वलियों की शान में मनकबत और नातियां कव्वाली पेश की। दूसरे दिन के कव्वाली मुकाबले की शुरुआत करने पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन हाजी रईस ने उर्स के सफल आयोजन पर कमेटी के पदाधिकारियों, पुलिस व प्रशासन को बधाई दी।