कन्नौज: भीषण सर्दी को देखते हुए समाजसेवी ने जलबाये अलाव  

0

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज। सुभाष अकादमी के निदेशक व समाजसेवी राजेश सक्सेना द्वारा नगर में विभिन्न जगह अलाव जलवाये गये।   इस दौरान पूर्वी बाई पास के दोनों तरफ, पश्चिमी बाई पास के दोनों तरफ,पीपल चैराहा, पोस्ट आफिस तिराहा, सरकारी अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड आदि जगह अलाव जलवाए गए। जलती हुई आग से  आसपास सर्दी से पीड़ित लोग राहत महसूस कर रहे थे। मुकेश शुक्ल, प्रियम गुप्ता,बृजेश शर्मा, सत्यम चतुर्वेदी,नितिन सक्सेना, गौरव दुबे आदि साथ थे।