कन्नौज: आवारा सांड के हमले से किसान की मौत
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज। आवारा सांड के हमले से किसान की दर्दनाक मौत पर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया। बीती मंगलवार की रात की यह घटना आदमपुर गांव में हुई। जहां पर बलवीर सिंह उमर 60 वर्षीय रात अपने जानवरों की देखभाल करने के लिए घर के बाहर बने घेरे में गए थे। इस दौरान एक आवारा साड़ अचानक बलवीर पर हमला कर दिया और उन्हें सिंगो से उठाकर कई बार जमीन पर पटक पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल बलवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जब सुबह परिजनों को झाड़ियां में उनका शव मिला जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जिस कारण वहां के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में दर्जनों आवारा गोवंश घूम रहे हैं। जो न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा बने हुये है। जिला प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला भेजने का अभियान से कागजी कार्रवाई बनकर रह गया है। मौके पर पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।