कन्नौज: पूर्व विधायक व चेयरमैन ने वितरित किये कम्बल
विधान केसरी समाचार
तालग्राम/कन्नौज। नगर पंचायत तालग्राम मे गरीबो को पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कंबल वितरित इस दौरान उन्होने कार्यकर्ता को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि भाजपा सरकार मे गरीब किसान मजदूर त्रस्त है वहीं किसानों को सरकार खाद तक मुहैया नहीं करा पा रही है ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बिल्कुल तैयार बैठी है बैठक का संचालन आदिल परवेज ने किया इस मौके पर बजरंग सिंह चैहान, रीपू यादव, चेयरमैन जानू खान, विपिन जाटव, शालिनी गुप्ता, अंमिका अग्रवाल, शहनाज, अतुल, अमन खान, तस्लीम वारसी, मोनू यादव, ह्रदय नारायण दुबे, साकेत जाटव, लाखन सिंह, जितेंद्र यादव मौजूद रहे।