दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

सोनभद्र /करमा। विकास खण्ड के गाँव शिवदत्त तीयरा मे काशी प्रान्त के भाजपा मिडिया प्रभारी विपिन तिवारी के आवास पर जरूरतमंदों को सर्द भरी हवा में देवेंद्र भाई पटेल प्रदेश महामंत्री भाजयुमो ने मुख्यअतिथि के रूप मे कंबल वितरण किया
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड करमा के ग्राम शिवदत्त तीयरा मे बुधवार को काशीप्रान्त के भाजपा मिडिया प्रभारी विपिन तिवारी के आवास पर कड़ाके के सर्द भरी हवाओं व शीतलहर मे गरीब असहाय जरूरतमंदों को मुख्यतिथि देवेंद्र भाई पटेल ने 800कंबल वितरण किया
इस अवसर पर कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्री पटेल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की यह कंबल वितरण कार्यक्रम पुनीत का कार्य है इससे जरूरतमंदों की जरूरतें कुछ हदों तक सुकून प्रदान करेंगी मै मंच के माध्यम से श्री तिवारी जी का आभार प्रकट करता हूँ की आप के द्वारा ऐसा पुनीत कार्यक्रम किया गया और लोगों को कंबल मेरे द्वारा दिलवाया गया इसी क्रम मे विशिष्टअतिथि के रूप मे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा की यह कंबल वितरण कार्यक्रम इस सर्द भरी हवा मे माघ कुम्भ मेला का पुण्यप्रदान करने वाला जैसा फल है। वही अतिथि के रूप मे पधारे मंचासीन राम सेवक मौर्य किसान सहकारी समिति के अध्यक्ष ने सम्बोधन करते हुए कहा की यह सबसे पुण्य प्रदान करने वाला फल है ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र के लिए गौरव की बात है l इस मोके पर आये हुए सम्भ्रान्त जनो को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी द्वारा स्वागत किया गया l इस अवसर पर श्री तिवारी ने आये हुए मुख्यअतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की यह कार्यक्रम लगभग विगत दस वर्षो से किया जा रहा है यह कर्यक्रम अनवरत समयानुसार चलता रहेगा इस तरह के कार्यक्रम करने से मेरे ह्रदय को सुकून मिलता हैlकार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री करमा मंडल मनीष मिश्रा ने किया इस असवर पर रबिंन्द्र बहादुर सिंह, गोपाल सिंह बैध,पूर्व प्रधान लल्लन मिश्रा, महबूब अली,प्रमोद सिंह, देवेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, प्रभात सिंह संतोष त्रिपाठी, अजय, बालेन्दर पटेल सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।