बेहजम खीरीः नहर में उतराता मिला नवजात बच्ची का शव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज
विधान केसरी समाचार
बेहजम खीरी। फरधान थाना क्षेत्र में लीलाकुआ कस्बे के पास नहरपुल के नीचे नहर में एक नवजात बच्ची का शव उतराता हुआ मिला। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा डायल 112 को सूचना मिली थी एक बच्ची का शव नहर में उतरा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया गया था। शव दो तीन दिन की जन्मी बच्ची का है। अनुमान है किसी ने बच्ची की मौत होने के बाद नहर में प्रवाह कर दिया होगा। एसओ ने बताया शव दो तीन दिन पुराना लग रहा है।