लखीमपुर खीरी: रिश्तेदारी में आए युवक पर बाघ का हमला, ग्रामीणों की सतर्कता से बची जान
विधान केसरी समाचार
फूलबेहड़/लखीमपुर खीरी। रिश्तेदारी में आए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बाघ गन्ने के खेतों में छिप गया। घायल युवक को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की। घटना का विवरणरू नकटहा गांव निवासी सज्जन पाल अपनी रिश्तेदारी में जंगल नंबर 11 आया हुआ था। सोमवार दोपहर को वह खेतों की ओर शौच के लिए गया, तभी गन्ने के खेत में मौजूद बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। सज्जन के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। भीड़ बढ़ती देख बाघ गन्ने के खेतों में भाग गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि हमला करने वाला जानवर बाघ था, जिसे गन्ने के खेतों की ओर भागते हुए देखा गया। सूचना पाकर फूलबेहड़ पुलिस और वन दरोगा अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान शुरू नहीं किया जा सका। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी है। टीम ने इलाके में निगरानी तेज करने और बाघ की तलाश के लिए आगे की योजना बनाने की बात कही। घायल सज्जन पाल को परिजनों ने पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।