कन्नौज: धूमधाम के साथ मनाया गया नगर व क्षेत्र मे मकरसक्रान्ति का त्योहार 

0

 

विधान केसरी समाचार

गुरसहायगंज/कन्नौज। नगर मे मकर संक्रान्ति का पर्व मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया इस दौरान लोगो ने जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन कर लोगो मे वितरित की। मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व माना जाता है पौष मास मे इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है और मकर राशि मे प्रवेश करता है मकर संक्रान्ति से ही ऋतु परिवर्तन होने लगता है इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य जैसे कार्यो का विशेष महत्व होता है ।

मकर संक्रान्ति के त्योहार पर लोगो मे उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर भगवान महादेव के दर्शन करने पहुंचे इस दिन भगवान को तिड़ गुड़ व्यजनों और खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। जिले भर के प्रमुख मन्दिरों मे भी श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची जगह जगह लाई गन्ना सहित अन्य सामिग्री की दुकाने लगाई गई और जगह जगह भक्तो व समाजसेवियों ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कर्ष गुप्ता, राजेश गुप्ता,  सन्जू गुप्ता, विकास गुप्ता, सुनील गुप्ता, सूरज गुप्ता, नीरज मिश्रा, शुभम दुबे, नबाब गुप्ता, अनमोल गुप्ता, विजय गुप्ता, राज सिंह छोटे ठाकुर, आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।