जायस: जिले का एकलौता इंटरेक्टिव डिजिटल स्कूल मून लैंड इंटरनेशनल

0

 

विधान केसरी समाचार

जायस ! अमेठी जनपद के नगरपालिका जायस के अन्तर्गत राष्ट्रीय मार्ग स्थिति मून लैंड इंटर नेशनल स्कूल बच्चो के बेहतर शिक्षा को लेकर जिले मे अपनी एक अलग पहचान बना रखे है। साल 2024 में स्कूल को आधुनिक शिक्षा के तौर पर स्कूल मे नई शिक्षा प्रणाली को बेहतर इस्तेमाल करके स्कूल के छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के कारण अवॉर्ड प्राप्त करके अमेठी जिले का नाम ऱोशन किया था 11जनवरी 2025 मे सम्पन्न हुये कार्यक्रम इडियन स्कूल अवार्डस मे गीता फोगाट के द्वारा मून लैंड इंटर नेशनल स्कूल जायस को अवॉर्ड मिलने के उपरांत आज 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के महामहिम गवर्नर आंनदीबेन पटेल जी के द्वारा लखनऊ मे स्कूल प्रबन्धक को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया देखा जाये तो अमेठी जिले में मून लैंड इंटर नेशनल स्कूल जायस अमेठी जिले का एकलौता एक ऐसा स्कूल है। जो होने वाले अवार्डस कार्यक्रम मे अपना एक अलग पहचान बना रखे है। जो क्षेत्र के लिये बडा ही गौरवपूर्ण है। अनुभवी टीचर्स टीचरों के बीच बच्चो के शिक्षा सम्बन्धित बेहतर व्यवस्था हर सुविधाओ से लैंस ये स्कूल माना जाता है। देखा जाये तो इंटरेक्टिव डिजिटल पैनल के द्वारा बच्चो को बेहतर शिक्षा सुबिधाऐ प्रदान की जा रही है। ये सुबिधा अमेठी जनपद मे एकलौते तौर पर मून लैंड इंटर नेशनल स्कूल जायस मे ही दी जा रही है।