लखनऊः एटीएम कार्ड को धोखे से बदलकर अकाउंट से पैसा निकालकर धोखाधडी करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के आलमबाग पुलिस ने एटीएम कार्ड को धोखे से बदलकर अकाउंट से पैसा निकाल कर धोखाधडी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मोहम्मद इरफान पुत्र मेहरबान नि0 ।ध्ठ बदली खेड़ा कानपुर रोड पोस्ट मानस नगर थाना सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा पटेल नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ से अपने एटीएम कार्ड के द्वारा रुपए निकालने गया, जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति आकर वादी के एटीएम कार्ड अपने एटीएम कार्ड से आपस में बदल लेता है, तथा धोखाधडी करके वादी के बैंक खाते से 25000 रूपये निकाल लेता हैं। जिसके संबंध में वादी द्वारा दिनांक 10.01.2025 को थाना पर लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 09ध्2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना आलमबाग लखनऊ पंजीकृत कराया था। वहीं थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर बैंक अकाउंट से पैसा निकालकर धोखाधडी करने वाला 01 व्यक्ति त्रिभुवन पुत्र छोटेलाल उर्फ हेतराम उम्र करीब 31 वर्ष नि0 923ध्1 ग्योडी थाना खन्ना जिला महोबा हाल पता अमिताभ श्रीवास्तव का किराये का मकान 557ध्24 ड मोहल्ला ओमनगर थाना आलमबाग लखनऊ को रेलवे सेतु निगम कारखाने की ओर से आने वाले रोड पर टेढी पुलिया की ओर जाने के लिए राजकीय उद्यान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की और जेल भेज दिया गया।