लखीमपुर खीरी: ट्रेन से कटकर युवक की मौतः शादी का कार्ड बांटने
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सीतापुर के बिजुआर हुसैनगंज के रहने वाले सुदेश कुमार के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब सुदेश कुमार पैसेंजर ट्रेन से लखीमपुर आ रहे थे।
उनके घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था और वह शादी के कार्ड बांटने के लिए यात्रा कर रहे थे। खीरी टाउन स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी, तो वह पानी पीने के लिए नीचे उतरे। अचानक ट्रेन चल दी और सुदेश ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई और पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी। इस घटना से परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।