तिलोईः ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एसपीएन ग्राउंड में हुई संपन्न

0

 

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग द्वारा आयोजित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी निधि श्रीवास्तव के संयोजकत्व में कस्बा स्थित एसपीएन इंटर कॉलेज के मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह व अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रेम कुमार मिश्र ने किया ।कार्यक्रम का संचालन रामसागर शुक्ल ने किया। काजल मिश्रा, व दीपक सिंह सबसे तेज धावक बने। विजेताओं को तिलोई उपजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह तथा श्री सुभाष पशुपति नाथ बिधापीठ इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार मिश्र ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया सोमवार को आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में100 मीटर दौड़ बालिका जूनियर में काजल मिश्रा भदमर प्रथम ,अश्वनी तिलोई द्वितीय व साक्षी कमई तृतीय रहीं।100 मीटर दौड़ बालक सीनियर में दीपक सिंह कमई प्रथम, रविनेश चेतरा बुजुर्ग द्वितीय व अरुण वर्मा जनापुर तृतीय रहे ।200 मी दौड़ बालिका जूनियर काजल मिश्रा भदमर प्रथम ,पारुल यादव तिलोई द्वितीय व रेश्मा तिलोई तृतीय रहीं।800 मीटर दौड़ बालक जूनियर में अमित तिवारी गाड़ेहरी प्रथम ,आकाश शाहमऊ द्वितीय व मोहम्मद आवेश शाहमऊ तृतीय रहे ।कुश्ती बालक सीनियर प्रतियोगिता में मो साहिल भागीरथपुर ने निखिलेश तिवारी को लोधवरिया को पटकनी देकर विजेता बने। लंबी कूद  जूनियर बालिका  में शन्नो बानो भदमर  प्रथम ,कल्पना नसरतपुर द्वितीय  व पारुल यादव तिलोई तृतीय रही। गोला फेंक जूनियर बालिका में रुचि यादव तिलोई प्रथम, सबीहा चेतराबुजुर्ग द्वितीय व ज्योति चैरसिया तिलोई तृतीय रहीं ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जनापुर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तिलोई की टीम पर विजय हासिल किया। प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागी बालक ध्बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था । क्षेत्रीय प्रादेशिक विकास दल अधिकारी निधि श्रीवास्तव में बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेताओं को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा