अमेठीः सीएचसी में मरीज को मिलता हैं समुचित इलाज -डॉ अजय मिश्रा

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अच्छा कार्य किया जा रहे हैं और इन कार्यों को परिभाषित करने का सही कार्य ब्लॉक स्तरों पर मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा किया जा रहा है। जिले में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवा से लेकर मरीजों की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद चिकित्सा प्रभारी और डॉक्टर तथा उनके सहायकों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ की जाती है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देश का और मरीजों की देखभाल का अगर आपको सही और सुचारू रूप से पालन देखना है तो जिले के भादर ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर देख सकते हैं। क्षेत्र के लोगों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर के चिकित्सा प्रभारी अजय मिश्रा की अगुवाई में मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सभी डॉक्टरों का और सपोर्ट स्टाफ का मेलजोल का व्यवहार भी मरीजों के साथ बहुत ही सराहनीय रहता है।