अमेठीः महाकुंभः परिवहन विभाग एलर्टः प्रयागराज भेजी गई 18 बसें

0

चंचल तिवारी/विधान केसरी समाचार

अमेठी। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर अमेठी परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अमेठी डिपो ने महाकुंभ में चलाने के लिए पहले से तैयारी कर 35 बसों के संचालन का निर्णय लिया था। जिसमे चार बसे डिपो ने पहले ही पहले शाही स्नान पर 21 बसे कुंभ में डिपो पर रवाना होगी। जबकि दस बसे कुंभ के लिए रिजर्व रहेगी यात्रिओ की संख्या बढ़ते ही उनका भी संचालन किया जाएगा। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए डिपो पर अलाव की भी व्यवस्था भी राजेश मसाला के सहयोग से की गई है। जिससे की कुंभ मेला में जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े वही यात्रिओ के लिए डिपो और उसके समीप रैन बसेरा की भी व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाली बसों की मॉनिटरिंग एआरएम काशी प्रसाद स्वयं कर रहे हैं। इससे यात्रियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

एआरएम ने बताया-महाकुंभ तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान है। द्वितीय चरण में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान है। जबकि तीसरे चरण में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार है। ऐसे में अमेठी डिपो की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि प्रमुख बाजारों में भी बसों को लगाया जाएगा। 13 से 15 तक डिपो से 21 बसे प्रयागराज जाएगी। जिससे की कुंभ मेला स्नान करने वाले यात्रियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। दस बसे रिजर्व भी रहेगी यात्री बढ़ते ही उनका भी संचालन किया जाएगा। चालकों व श्रद्धालुओं से नम्र व्यवहार करने के आदेश दिए गए हैं।महाकुंभ के पहले शाही स्नान के लिए सोमवार को 18 बसों का संचालन किया गया। इनको अलग-अलग रुट से भेजा गया। एक बस गौरीगज और जायस से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जाएगी। वही डिपो से पांच 12 बसे कादीपुर से होकर प्रयागराज और पांच बसे अमेठी डिपो से प्रयागराज भेजी गई। बसे प्रयागराज के मेला कछार व झूसी में बनाये गए अमेठी डिपो के बस स्टॉप पर रुकेगी। श्रद्धालुओं के स्नान के बाद वही से वापस लौटेगी।