शुकुलबाजार: व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर रहें सजग – थानाध्यक्ष
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को अपराध के नियंत्रण को लेकर व्यापारियों के साथ हुई बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहें। बढ़ते ठंड के बीच चोरी व लूट की घटनाओं को लेकर सचेत रहें। व्यापारियों को जागरूक करने के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपनी दुकान की सुरक्षा दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं रखी। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने सराफा व्यवसायियों को सुरक्षा की बात बताते हुए कहा कि अपने दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ जब भी कीमती सामान कही लेकर जाए तो चार पहिया वाहन का प्रयोग करे और दुकान के आसपास कोई संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचना दे। साइबर क्राइम से बचने, पेट्रोल पंप मालिकों से कैश लेकर सुरक्षित बैंक पहुंचने, के लिए स्थानीय थाने से पुलिस सुरक्षा ले सकते हैं । और इसके साथ-साथ ऑपरेशन त्रिनेत्र के बारे में विधवत व्यापारियों को जानकारी दिया। इस मौके परसभी चैकी प्रभारी व उपनिरीक्षक के साथ साथ व्यापारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सर्राफा व्यवसाई , पेट्रोल पंप मालिक महेंद्र विजय सिंह , विजय शुक्ला, शुभम गुप्ता सुशील मिश्रा, देवशरन रावत,दीपक पाठक आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।