मुरादाबाद: राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। रविवार को नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की मुरादाबाद इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में जनपद मुरादाबाद एवं संभल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जनपद मुरादाबाद का मुख्य कार्यक्रम विकासखंड बिलारी वही जनपद संभल का मुख्य कार्यक्रम पंवासा में आयोजित किया गया कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार ने दोनों कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि जनपद मुरादाबाद के विकासखंड बिलारी में स्वामी जी की जयंती को यादगार बनाने के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं कुछ स्थानों पर चित्रकारी, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई एवं कुछ स्थानों पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई उपनिदेशक अंकित कुमार गौर विकासखंड बिलारी के कार्यक्रम में शामिल हुए एवं यहां जनपद के युवाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विकासखंड बिलारी की निवासी मोनी यादव को नेहरू युवा केंद्र का जनपद स्तरीय सबसे बड़ा सम्मान स्वामी विवेकानंद युवा रत्न पुरस्कार दिया गया रंजीत कुमार ने बताया कि मोनी एक सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षित युवती एवं नेतृत्व क्षमता से परिपक्र है उनकी समाज में सक्रियता को देखते हुए जनपद मुरादाबाद के उपनिदेशक अंकित कुमार गौर द्वारा मोदी यादव को स्वामी विवेकानंद युवा सम्मान से सम्मानित किया गया इस दौरान उपनिदेशक महोदय ने कार्यक्रम को संबोधित किया और युवाओं को जनपद में स्वामी जी के विचारों पर चलते चलते हुए अपनी जिम्मेदारियां को समझने का आवाहन किया कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में युवाओं से किया जा रहा संवाद का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया कार्यक्रम का संचालन सौरभ एवं अंजू ने किया कार्यक्रम का आयोजन युवा क्लब दुरखेड़ा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में विकास कुमार, सारिका ,अंकित सैनी, चंद्र सिंह चंचल, सत्येंद्र कुमार ,सोनी यादव ,राकेश यादव, बंटी यादव, बबली यादव ,ने मुख्य भूमिका निभाई।