मुरादाबादः स्वामी विवेकानंद जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

0

 

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट के निवास स्थान दीनदयाल नगर,प्रथम में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर फूल माला अर्पण करने के उपरांत मिठाई आदि का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि भारतवर्ष को विश्व पटल पर सनातन धर्म और सनातन संस्कृति के बारे अपना डंका बजाना का कार्य किया। कम आयु में ही आपका स्वर्गवास हो गया मगर आपके प्रेरणादायक शब्द आज भी युवा मैं नया जोश भरते हैं उन्होंने कहा था उठो जागो और अपने लक्ष्य को तब तक ना छोड़ो जब तक उसको पा ना लो ऐसे उद्घोष से युवा में क्रांति का संचार किया। आपकी जाति के विषय में जब आपसे पूछा गया तो आपने बताया कि मैं उस परमपिता परमेश्वर चित्रगुप्त भगवान की संतान हूं इसकी चरण बंदना करने के उपरांत ही ब्राह्मण भी मोक्ष को प्राप्त होता है। भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी आपके व्यक्तित्व के आगे नतमस्तक है। आप की जयंती पर हम सब आपके चरणों में सादर नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री, संदीप सक्सेना ,के बी सक्सेना ,वी के सक्सेना, मनोज कुमार सक्सेना, राजेश सक्सेना,मनोज भटनागर,दिलीप भटनागर, अरविंद सक्सेना ,कुलदीप भटनागर,शिल्पी सक्सेना ,मधु सक्सेना, कल्पना सक्सेना, प्रतिमा सक्सेना, दीपाली सक्सेना ,शुभम सक्सेना ,मेघा सक्सेना ,राजेश्वरी देवी आदि लोग उपस्थित रहे।