मिलकः स्वामी विवेकानन्द भारतीय संस्कृति के प्रेरणास्रोत – बृजेश
विधान केसरी समाचार
मिलक। विवेकानंद जयंती पर विवेकानंद इंटर कॉलेज सिलई बड़ा गांव में विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सुबह स्कूली बच्चों व स्टाफ द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्जित श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कॉलेज के संचालक प्रेमशंकर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अध्यात्म और भारतीय संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित किया। वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में बरेली से आए डॉक्टर बृजेश यादव ने सुंदर कांड का आयोजन किया और कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने प्रभावशाली वचनों से हर युवा के मन को आकर्षित किया जीवन से हर भारतवासी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके द्वारा बताई गई शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ।इस मौके पर रवेन्द्र गंगवार रजनीश पटेल, टेकचंद गंगवार आर्यन गंगवार सुधीर पटेल भीम सेन कश्यप डॉ नंदन प्रसाद अनुपम पटेल नागेंद्र सिंह नरेंद्र पाल विपेंद्र कुमार गौरव गंगवार सुनील कुमार कुसमलता साधना गंगवार अनविका सिंह निधि ज्योति नीरज गंगवार प्रियंका प्रीति मुन्नी सेजल अरविंद कुमार प्रदीप कुमार मुकेश कुमार अनिल गंगवार विजय पाल आलोक सक्सेना प्रधानाचार्य सुनील कुमार व संस्थापक प्रेमशंकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।