लखनऊ: सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। सनगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह एवं अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के चल रहे अभियान के क्रम में व प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति संजय यादव व तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय जी के निर्देश के अनुक्रम में ग्राम-हसनपुर खेवली तहसील-सरोजनी नगर की खसरा संख्या-43 क्षेत्रफल 0.202 हेक्टेयर, व खसरा संख्या-158 क्षेत्रफल 0.126 हेक्टेयर, व खसरा संख्या-270 मि० क्षेत्रफल 0.100 हेक्टेयर, राजस्व अभिलेखों में नाला दर्ज है जिस पर प्रॉपर्टी डीलरो द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था जिसे दिनांक 05ध्12ध्2024 को नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल ओम प्रकाश व नगर निगम लेखपाल विनोद कुमार वर्मा, अलोक यादव एवं ई०टी०एफ० की सहायता से क्षेत्रफल-0.428 हे0 सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।