बाराबंकीः ढेड़िया लोक नृत्य के कलाकारों ने दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध
विधान केसरी समाचार
रामनगर/ बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में अंतिम दिन दीपशिखा ढेड़िया लोक नृत्य प्रयागराज के कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कलाकारों द्वारा भगवान प्रभु श्री राम जब लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापस लौट रहे थे इस दौरान प्रयागराज में ठहरे थे। वहां की महिलाओं ने छिद्र दार हांडी में मिट्टी का दीया रखकर भगवान रामचंद्र की नजर उतारी थी इसी पर आधारित सामूहिक लोक नृत्य का सफल मंचन किया। गंगा की महिमा अपार गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आइल छठी का त्योहार पर बेहतरीन नृत्य पेश किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा। इसके बाद माता रानी के गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। नृत्यांगना वंशिका पायल नंदिनी राधिका ऐश्वर्या अंशिका ने कार्यक्रम में सहभागिता किया।