बाराबंकीः महादेवा महोत्सव में देश-विदेश के नामचीन पहलवानों ने दिखाया दमखम
विधान केसरी समाचार
रामनगर/बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में अंतिम दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता देश विदेश के नामचीन पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया । दंगल में करीब एक दर्जन कुश्तियां हुई आखरी रोमांचक कुश्ती 21हजार की बग्गा पहलवान पंजाब व बलवान पहलवान दिल्ली के बीच हुई जिसमें हुए रोमांचक मुकाबले में बलवान पहलवान ने बग्गा को पटखनी देखकर जीत हासिल की। दंगल प्रतियोगिता का शुभांरभ पूर्व विधायक शरद अवस्थी एवं नायब तहसीलदार सैय्यद तहजीब हैदर व बाबा मुरारी दास ने संयुक्त रूप से फीता काट करके किया। पहली कुश्ती मोनू पहलवान राजस्थान व मोहम्मद फैजल गनी जम्मू कश्मीर के मध्य हुई जिसमें कांटे के मुकाबले में मो0 फैजल गनी ने बाजी मारी। दूसरा मुकाबला बाबा योगेंद्र दास हनुमानगढी अयोध्या व ठाकुर पहलवान चंबल के बीच हुआ जिसमें बाबा योगेंद्र दास ने ठाकुर पहलवान को पटखनी दी। तीसरी कुश्ती शंकर थापा नेपाल व सुरेंद्र राजस्थान के बीच हुई जिसमें शंकर थापा ने सुरेंद्र को चारों खाने चित किया।
चैथा मुकाबला मनोज पहलवान गाजीपुर व मोनू पहलवान राजस्थान के बीच हुआ जिसमें विनोद पहलवान ने बाजी मारी। पांचवा मुकाबला भीम पहलवान चंबल व कृष्णकांत नंदिनी नगर गोंडा के बीच में हुआ जिसमें कांटे की टक्कर रही तथा कुश्ती बराबर पर छूटी। छठी कुश्ती बाबा नागेंद्र दास अयोध्या व भीम पहलवान चंबल के बीच हुआ जिसमें बाबा नागेंद्र दास ने बाजी मारी। सातवीं कुश्ती सोनू पहलवान पंजाब व बॉबी मिश्रा लखनऊ के बीच हुई जिसमें बॉबी मिश्रा ने जीत हासिल की। आठवां मुकाबला मनजीत चंबल व अशोक दिल्ली के बीच हुआ जिसमें मनजीत ने मुकाबला जीता। नवा मुकाबला मुशर्रफ बाराबंकी व बलबीर रामनगर के बीच हुआ जिसमें बालवीर ने बाजी मारी। दसवीं कुश्ती शंकर थापा नेपाल व फैजल गनी जम्मू के बीच हुई जिस मुकाबले में शंकर थापा नेपाल ने बाजी मारी। 11वां मुकाबला बाबा योगेंद्र दास अयोध्या व शंकर थापा के बीच में हुआ जिसमें बाबा योगेंद्र दास विजई रहे। और 21सौ का इनाम जीता। 12वॉ आखिरी रोमांचक कुश्ती बग्गा पहलवान पंजाब व बलवान दिल्ली के बीच में हुई जिसमें बलवान ने बग्गा को चारों खाने चित कर 21 हजार का इनाम हथियाया। इस मौके पर भारी संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे।रेफरी की भूमिका बाबा गुरचरण दास अयोध्या ने निभाई।