बाराबंकीः मानक के विपरीत लाउडस्पीकरों का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध हुई कार्यवाही
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिकध्धार्मिक स्थलों पर मानक के अनुरूप लाउडस्पीकरोंध्ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। धार्मिक स्थलो पर लगे अवैध लाउडस्पीकरध्ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाये जाने एवं लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक के अनुरूप कराये जाने के अभियान के तहत आज दिनांक 05.12.2024 को प्रातः पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में भ्रमण कर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरध्ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया तथा मानक के विपरीत मिलने पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को कम कराकर मानक के अनुरूप कराया गया तथा मानक से अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया। उतरवाए गए लाउडस्पीकरध्ध्वनि विस्तारक यंत्र विद्यालयों एवं अन्य जरूरतमंद संस्थाओं को वितरित किए जाएंगे। धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लाउडस्पीकरों की ध्वनि मानक के अनुरूप रखने हेतु हिदायत दी गई।