बीसलपुर: मदर्स पब्लिक स्कूल के निकट आवारा गोवंश से टकराई बाइक बाइक सवार घायल इलाज के दौरान हुई मौत

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया निवासी संजीव पुत्र बुद्ध सेन बुद्धवार की रात 10 बजे बीसलपुर से वापस अपने गांव जा रहा था। वह जैसे ही बीसलपुर पीलीभीत रोड पर स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचा वैसे ही आवारा गोवंश से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार संजीव रोड पर गिरकर घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस से बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टर द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। वहीं आज बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की कार्यवाही पूर्ण करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।