उन्नाव: ओवरलोडिंग की 22 गाड़ियां बालू और गिट्टी लदी पकड़ी गई

0

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के हसनगंज तहसील में उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद के नेतृत्व में सुबह कोतवाली प्रभारी हसनगंज चंद्रकांत मिश्रा एवं चैकी इंचार्ज मोहान अनिल साहू तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रतिभा गौतम एवं खनन अधिकारी के बी सिंह के द्वारा ओवरलोडिंग चेक करते हुए 22 गाड़ियां बालू और गिट्टी से लदी हुई मोहान तहसील हसनगंज में पकड़ी। जिन पर एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा ओवरलोडिंग व अन्य में सीजर की कार्यवाही की तथा 12,10,250 रुपए तथा खनन अधिकारी द्वारा 1125000 अर्थात कुल मिलाकर 23,35,250 का ऑनलाइन जुर्माना किया और कोतवाली हसनगंज की सुपुर्दगी में दी ।