संग्रामपुर: बैंकों की सुरक्षा को लेकर चला चेकिंग अभियान
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। बैंकों की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चल रहा है।इसी कड़ी में आज थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा की देखरेख में उपनिरीक्षक थाना संग्रामपुर सुरेश यादव ने बैंक आफ बड़ौदा संग्रामपुर बड़ौदा ग्रामीण बैंक मिश्रौली , बड़ौदा ग्रामीण बैंक शीतला गंज, बड़ौदा ग्रामीण बैंक, मुहीबसाह,बैंक आफ बड़ौदा गोरखा पुर, बड़ौदा ग्रामीण बैंक गोरखापुर शाखाओ में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड उनके शस्त्र और बैंक में आने वाले ग्राहकों के पास बुक आदि की जांच की गई।थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर सी ओ अमेठी के पर्यवेक्षण में बैंक की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा ।इस कड़ी में थाना क्षेत्र के सभी बैंकों की सुरक्षा का जायजा लेने व सुरक्षा व्यवस्था में लगे सीसीटीवी कैमरा गार्ड शस्त्र और बैंक मे आने जाने वाले ग्राहकों की जानकारी ली जा रही है ।इसी कड़ी में तीन बड़ौदा ग्रामीण बैंक की शाखा व दो बैंक आफ बड़ौदा की शाखा की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई।