बाराबंकीः ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार रोडवेज बस, परिचालक की मौत
विधान केसरी समाचार
रामनगर/बाराबंकी। कानपुर से उतरौला जा रही तेज रफ्तार रोडवेज की बस ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी की बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। और परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बुधवार के भोर में करीब 4 बजे लखनऊ गोंडा मुख्य हाइवे मार्ग पर थाना रामनगर अंतर्गत चैकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट हुआ। संयोग ही था कि हादसे के वक्त बस में एक दर्जन यात्री ही सवार थे। सभी यात्री बाल बाल बच गए।
घटना के संबंध में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम की रोडवेज बस कानपुर से उतरौला जा रही थी भोर में करीब 4 बजे जब वह थाना रामनगर के चैकाघाट रेलवे स्टेशन के नजदीक लखनऊ गोंडा हाईवे मार्ग पर पहुंची इस समय चालक बस पर नियंत्रण खो गया था और तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई परिणाम स्वरूप बस के पर खच्चे उड़ गए।परिचालक वासुदेव दुबे 45 वर्ष निवासी करनैलगंज गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया सूचना पाते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परिचालक को आनन-फानन में सीएचसी रामनगर भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । हादसे के वक्त बस पर करीब एक दर्जन यात्री सवार थे वे सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।