शीशगढः दो बाइकों में हुई आमने सामने की भिड़ंत में 2 लोग गम्भीर घायल, हालत नाजुक

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। दो बाइकों में आमने सामने से हुई भिड़ंत में दो लोग गम्भीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से बरेली अस्पताल भिजबाया। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई गई है।

जानकारी के अनुसार बुधबार को साबेज उम्र50 पुत्र हामिद शाह निवासी जिला रामपुर अपने छोटे भाई आशिम मियां के साथ बाइक से बरेली जा रहे थे। साबेज बाइक चला रहे थे, जबकि हामिद पीछे बैठा था।बुधवार को समय लगभग 3 बजे शीशगढ़ धनेटा मार्ग पर राधे राधे बैंकट हॉल के पास सामने से अपनी बाइक से आ रहा थाना शाही के गांव मण्डबा बंशीपुर निवासी राजा बाबू की बाइक व साबेज की बाइक में आमने सामने से जबरजस्त भिड़ंत हो गई।जिसमे दोनों बाइक सबार गम्भीर घायल हो गए। जिसमे साबेज की हालत नाजुक बताई गई है।जबकि बाइक पर पीछे बैठा साबेज का भाई आशिम मिया के मामूली सी चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए बरेली भिजबाकर दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया।