प्रयागराजः अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हुआ खेल का आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस अवसर पर जनपद स्तरीय खेल कूद ध् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गया । मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं वरदान है, उन्हें शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हर संभव सहायता को पहुंचना हम सब का कर्तव्य है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को सुगम शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है जो सराहनीय है।जनपद के समस्त विकास खंडो से दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। 100 मीटर दौड़ मे रक्षित मिश्रा फूलपुर, अंकित सिंह कोराव ,आर्यन सोराव, श्रेजल जसरा ,कुर्सीदौड़ में ताहिर नगर क्षेत्र से गोलू शंकरगढ़ से, महक कौड़िहार से बैसाखी दौड़ मिस्ठी आर्य , चित्रकला में अर्पिता, थ्री लैग रेस में कलश, धागा मोती में देवराज, छूकर पहचानो में आरती, रस्सा कसी में रिंकू, फैंसी ड्रेस में आमना बानो द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी दीपक कुमार पांडेय, जिला समन्वयक एमडीएम राजीव त्रिपाठी, मनीष कनौजिया,स्थानीय पार्षद विश्वास रावत, योगेश चंद त्रिपाठी प्रधानाचार्य भारत स्काउट एवं गाइड इण्टर कॉलेज,विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण, स्काउट एवं गाइड के स्वयं सेवक, अभिभावक गण, समस्त स्पेशल एजुकेटर्स सहित अन्यान्न लोगों द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया गया। सभी उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भोजन उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में समस्त विकास खंडो से एक-एक नोडल टीचर को दिव्यांग बच्चों हेतु सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय एवं शिक्षिका बबिता वर्मा ने किया।समस्त कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के देखरेख में संपन्न हुआ।