अमेठीः ब्लाक दिवस का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
अमेठी। शासन के आदेश पर माह के प्रथम और तृतीय बुधवार को ब्लाक दिवस का आयोजन किया जाता है।इस कार्यक्रम में ब्लाक सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहते हैं । फरियादी अपना फरियाद लेकर आता है और ब्लाक दिवस प्रभारी समस्या सुनकर मौके पर निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है।इसी कड़ी में आज विकास खंड संग्रामपुर में खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम मे दो फरियादी मौखिक शिकायत की उनका जन्म प्रमाणपत्र के लिए आये थे ।जिस पर ब्लॉक दिवस प्रभारी ने ग्राम विकास अधिकारी से जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का आदेश किया।साथ ही मनरेगा जाब कार्ड का आधार कार्ड से जोड़ने पर चर्चा की गई।100 दिन के रोजगार पर चर्चा की गई। गोशाला पर विशेष ध्यान देने के लिए आदेशित किया गया।इस बैठक में एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह,ग्राम सचिव मिथिलेश कुमार, अजीत सिंह, धर्मेंद्र पटेल, दीपक कुमार ,राधेश्याम समाज कल्याण विभाग से विश्ववेन्द्र सिंह सिंचाई विभाग के अजीत कुमार यादव, सहित रोजगार सेवक मौजूद रहे।