संग्रामपुर: सड़क दुघर्टना में युवक घायल

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन चंद्रिकन मार्ग पर शंकर पुर मोड़ के पास 18 वर्षीय युवक चंदन वर्मा पुत्र नन्हे वर्मा निवासी कल्याण पुर थाना अन्तू जिला प्रतापगढ़ आवारा पशु आ जाने सड़क पर गिर गया और गहरी चोट आ गई एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।पूरा मामला चन्दन वर्मा अपने रिस्तेदारी से मोटरसाइकिल से कालिकन के रास्ते चंद्रिकन होते हुए कल्याण पुर प्रतापगढ़ जा रहा था।कालिकन से मात्र02 किलोमीटर दूर ही शंकर पुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल के सामने आवारा पशु आ गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और चंदन मोटरसाइकिल से गिर गया उसके सिर में गहरी चोट आ गई नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया और पीड़ित की सुविधा पर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।