कन्नौज: सिटी चिल्ड्रेंस अकादमी के 11 छात्रों का सीआईएससीई 2024 बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठता सूची में चयन
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज। रोड स्थित सिटी चिल्ड्रेंस अकादमी के 11 मेधावी छात्रों ने 2024 की सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया है।
सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) से मान्यता प्राप्त स्कूल भारत और विदेशों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाने जाते हैं। इस परीक्षा में श्रेष्ठता प्रमाणपत्र उन छात्रों को प्रदान किया जाता है, जो किसी विषय में शामिल सभी सफल परीक्षार्थियों में शीर्ष 0.1 प्रतिशत में स्थान पाते हैं। यह प्रमाणपत्र छात्रों की असाधारण मेहनत, प्रतिभा तथा शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन के फलस्वरूप, उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रमाण है।
आईसीएसई (कक्षा 10) में हिन्दी विषय में अव्या त्रिपाठी, आस्था शुक्ला, आयुषी गुप्ता, स्वाती राठौर, तान्या यादव, यति चतुर्वेदी, दीपेन्द्र सिंह और तंनवी शाक्या एवं कम्प्यूटर विषय में आयुषी गुप्ता व शौर्य दुबे ने यह सम्मान हासिल किया। आईएससी (कक्षा-12) में शारीरिक शिक्षा विषय से सुमित यादव को इस प्रमाणपत्र के लिए चुना गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराज कपूर ने छात्रों को बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।
सीईओ विश्वास प्रधान ने छात्रों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्रबंधक प्रदीप प्रधान ने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का एक सशक्त स्रोत बनेगी। यह उपलब्धि सिटी चिल्ड्रेंस अकादमी के शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों की लगन का प्रमाण है।