बीसलपुर: महिला प्रकोष्ठ की कार्यशाला का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अलका मेहरा व मुख्य वक्ता डॉक्टर सारिका गंगवार, महिला चिकित्सक जयस नर्सिंग होम बीसलपुर व महिला प्रकोष्ठ की सदस्य होने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा दरखशां ने महिला प्रकोष्ठ के इस कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य को स्थापित करते हुए बताया कि एक स्वस्थ नारी ही समृद्ध समाज का निर्माण कर सकती है। अतः नारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉक्टर सारिका गंगवार ने मुख्य रूप से स्वच्छता व स्वास्थ्य में संबंध स्थापित करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा प्रदान की साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होकर छोटी से छोटी समस्या को भी बड़ा मानते हुए अति शीघ्र उसका समाधान करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कार्यशाला में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ अलका मेहरा ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ द्वारा किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य बिंदु नारी जीवन से जुड़े हुए विभिन्न पहलू हैं जो कि स्वयं नारियों द्वारा ही अनदेखे किए जाते हैं। अतः एक ऐसी चेतना की आवश्यकता है जो की उन्नत समाज का निर्माण कर सके। मुख्य वक्ता ने संबोधन के पश्चात प्रतिभागी रितु देवी, विनीता देवी, कौशिकी इत्यादि की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान दिया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ रजत गंगवार एवं डॉक्टर चंद्रप्रभा गंगवार भी उपस्थित रहीं। कार्यशाला के आयोजन में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।