अमेठीः राजकीय बीज भंडार पर लगी किसानों की भीड

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। सोमवार को विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में स्थित राजकीय बीज भंडार ठेंगहा में गेहूं का बीज लेने के लिए किसानों को घंटो इंतजार करना पड़ा । सूचना पर किसान सुबह 10 बजे राजकीय बीज भंडार पर पहुंच गए। लेकिन आधार रजिस्ट्रेशन मशीन खराब हो गई लगभग दो घंटे बाद तकनीकी सहायक मौके पर आया और मशीन चालू कर दी।उसके बाद किसानों ने पहले पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कक्ष पर भीड़ लगा दी । किसानों की अव्यवस्था से परेशान प्रभारी राम केदार निषाद ने अनुरोध किया सभी किसान लाइन बद्ध हुए और उन्हें आसानी से पंजीकरण करके गेहूं का बीज दिया गया। राजकीय बीज भंडार ठेंगहा प्रभारी राम केदार निषाद ने बताया कि केंद्र पर तीन बराएटी का बीज आया है जिसमें किसानों का आधार अंतिक करके गेहूं का बीच दिया जा रहा है ।पुन्नपुर,ठेंगहा, मड़ौली, तारापुर, सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसान केंद्र पर आकर गेहूं का बीज ले गये।