अमेठीः लेखपाल की गैरहाजिर, बन रही अधूरी किसान रजिस्ट्री
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सरकार द्वारा किसानों का किसान रजिस्ट्री बनाने के लिए ग्राम पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर किसानों को बुलाकर उनके आधार से पंजीकरण करके ओटीपी के माध्यम से किसान रजिस्ट्री बनाई जा रही है।इस किसान रजिस्ट्री से किसान की खतौनी गाटा संख्या सहखातेदार का अंश आदि अंकित हो जाएगा किसानों को सही आदि बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह किसान रजिस्ट्री से ही किसान सम्मान , निधि, किसान ऋण आदि आसानी से मिल सकता है किसानो के हित को ध्यान में रखते हुए अमेठी कृषि विभाग पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाई रही है । संग्रामपुर क्षेत्र में आज धौरहरा और सरैया कनू के पंचायत भवन पर किसानों को एकत्रित करके आधी अधूरी फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेखपाल की अनुपस्थिति से आधी अधूरी फार्मर रजिस्ट्री बन रही है लेकिन की आख्या लग गई होती तो काम पूरा होता और हमें फार्मर रजिस्ट्री मिल जाती।वहीं धौरहरा पंचायत भवन पर कैम्प लगाया गया लेकिन सर्वर नहीं चला और धौरहरा में एक भी किसान का फार्मर रजिस्ट्री नही बनी।