अमेठीः संजय गांधी अस्पताल ने बढ़ाया सफलता का एक और कदम

0


विधान केसरी समाचार

अमेठी। संजय गांधी अस्पताल ने सफलता का एक और कदम बढ़ाया है। दूरबीन पद्धति से हार्निया पद्धति से सफल ऑपरेशन किया है। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी विभाग में हाल ही में राहुल गुप्ता की तैनाती की गई है। एक मरीज के हर्निया का ऑपरेशन दूरबीन पद्धति से किया गया है। इस आधुनिक पद्धति में बहुत हल्का सा कट लगा कर ऑपरेशन किया जाता है। प्रदेश में कुछ चुनिंदा सर्जन ही इस आधुनिक पद्धति का प्रयोग कर पाते है। कैंसर व ह्रदय रोग के सफल इलाज के बाद दूरबीन विधि से हर्निया का सफल उपचार लाजबाब कदम है।

दूरबीन पद्धति से हर्निया का किया सफल ऑपरेशन

दुरबीन विधि से विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा नियमित आपरेशन किया जा रहा है। वहीं कैंसर व ह्रदय रोग विभाग सफलतापूर्वक मरीजों का इलाज कर रहे है। शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा राहुल गुप्ता ने बताया कि अभी प्रतापगढ़ जनपद की लक्ष्मी ( बदला हुआ नाम पत्नी राकेश) का दुरबीन विधि से हार्निया का सफल आपरेशन किया गया है। संजय गांधी अस्पताल द्वारा अभी हाल में शल्य चिकित्सक के रुप में डा राहुल गुप्ता की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि संजय गांधी अस्पताल में दूरबीन विधि द्वारा हर्निया व अपेंडिक्स, पथरी का ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा सफलता पूर्वक किया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पूर्णतः फ्री इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के सीएफओ एसके जैन ने कहा की अभी कई और विभागों को लाने के लिए हम प्रयत्नशील हैं।