24 साल की रशियन एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया की हुई मौत

0

 

रशियन एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया की 24 साल की उम्र में मौत हो गई है. वो समंदर किनारे योगा कर रही थी. योगा करते वक्त समंदर की लहरें तेजी से आईं और उन्हें बहाकर ले गईं. शॉकिंग फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो थाईलैंड के Koh Samui आइलैंड पर योगा कर रही थीं. उन्हें ये लोकेशन बहुत पसंद थी. वो कई बार वहां जा चुकी थीं.

लोकल पब्लिकेशन के मुताबिक, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा और उसमें दिखाया गया कि वो अपनी रेड कार से वहां पहुंची थी. इसके बाद वो बड़े पत्थरों के बीच में योगा मेट बिछाकर योगा करने लगीं. थोड़ी देर बाद समंदर की तेज लहरें आईं और उन्हें बहाकर ले गईं. एक्ट्रेस की मौत का ये दिल दहलाने वाला वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध है.

रेस्क्यू टीम 15 मिनट में वहां पहुंच गई थी. खतरनाक वेव कंडीशन की वजह से सर्च को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.

डेलीमेल के मुताबिक, एक्ट्रेस को ये लोकेशन बहुत पसंद थी. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया था कि उन्होंने वो जगह कितनी पसंद है और वो बार बार वहां आती हैं. उन्होंने इसे घर कहा था और धरती की बेस्ट जगह बताया था.

Samui रेस्क्यू सेंटर के हेड  Chaiyaporn Subprasert ने कहा- ‘मॉनसून सीजन में हम टूरिस्ट को चेतावनी देते रहते हैं, खासतौर पर हाई रिस्क एरिया में, जहां पर रेड फ्लैग लगाए जाते हैं कि यहां स्वीमिंग नहीं की जा सकती है. जहां पर ये घटना हुआ वो स्वीमिंग लोकेशन नहीं है, लेकिन व्यूप्वॉइंट है. विक्टिम अचानक से आई लहरों में बह गईं.’