प्रतापगढः भयहरणनाथ धाम में वार्षिक अधिवेशन 5 दिसम्बर को
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले के प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में गत वर्षों की भांति विश्व स्वयं सेवक दिवस के अवसर पर वार्षिक अधिवेशन का आयोजन होगा। दो सत्रों में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में वार्षिक कार्ययोजना के साथ साथ आगामी 25 वें भयहरणनाथ महाकाल महोत्सव व महाशिवरात्रि के आयोजनों की रूपरेखा को अन्तिम रूप दिया जायेगा। धाम के प्रशासनिक कार्यालय के पुनरोद्धार के सामाजिक योजना के प्रगति की समीक्षा करके योजना को जनसहयोग तथा लोकभागीदारी से गति प्रदान की जायेगी। धाम के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण कर सभी संरक्षक गणों, प्रबन्ध समिति सदस्यों तथा साधारणसभा व मन्दिर व मेला व्यवस्था समिति के सदस्यों को पत्र जारी कर भागीदारी की अपील की है। धाम के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल तथा कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह के संयोजन होगा। उपाध्यक्ष वित्ता एवं लेखा राजीव मिश्र व कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र तथा मन्दिर समिति के सचिव सच्चिदानन्द पाण्डेय व मेला समिति के सचिव अनिल मिश्र को समंन्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। रविवार को महासचिव समाज शेखर ने प्रमुख पदाधिकारियो के साथ भ्रमण कर 5 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे सभी सदस्यो से सहभागिता की अपील की है।