शाहबादः पुलिस का सराहनीय कार्य: चोरी का किया खुलासा, तीन चोर दबोचे

0

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। मामला कोतवाली शाहबाद क्षेत्र का है जहां बीती एक नवंबर को वादी धर्मवीर सिंह पुत्र शोभाराम निवासी मोहल्ला फर्राशान कस्बा व थाना शाहबाद के द्वारा ग्राम चकरपुर कदीम में स्थित शोभाराम यादव भूरी देवी जुनियर हाई स्कूल से 29 अक्टूबर की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा इनवर्टर बैटरा, एल सी डी कैमरा, डी वी आए सहित कुछ स्कूल के दस्तावेज जैसे विद्यार्थी उपस्थिति रजिस्टर , अंकपत्र गजट, अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर आदि चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना शाहबाद पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मचल सिंह द्वारा संपादिक की जा रही थी। अपराधियो के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं संगम कुमार क्षेत्राधिकारी शाहबाद के कुशल नेतृत्व में विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तकनीकियों का उपयोग करते हुये थाना शाहबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन लोग छोटे उर्फ नईम निवासी ग्राम वगिया सागर थाना छजलेट जिला मुरादाबाद,आकिल निवासी ग्राम वगिया सागर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद, नासिर निवासी ग्राम खाना खानपुर उर्फ विचपुरी थाना कांठ जिला मुरादाबाद को शाहबाद-चन्दोसी रोड पर नबाब किले गेट के समीप तलाब के पास समय करीब शाम 5 बजे उपरोक्त चोरी किये गये माल में से बैटराल व अन्य सामान को बेचकर अर्जित किये गये शेष बचे 1570ध्- रूपयों के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अन्य संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी कर उपरोक्त तीनों लोगों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मचल सिंह, उपनिरीक्षक अमरपाल सिंह, प्रधान आरक्षी दिवाकर सिद्धू,आरक्षी अमित सिंह,आरक्षी पिंटू सिंह आदि रहे।