बलियाः अतिक्रमण को लेकर डीएम सख्त, खुद पैदल चल लिया वस्तुस्थिति का जायजा

0


विधान केसरी समाचार

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए सोमवार की दोपहर ढाई बजे बस डिपो से चित्तू पाण्डेय चैराहा तक पैदल भ्रमण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बस डिपो से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए चित्तू पाण्डेय चैराहा तक पैदल भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बलिया सुभाष कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को सड़क किनारे तथा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को सड़क चैड़ीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को फल एवं सब्जी की रेहड़ियों को शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए।