मुरादाबाद: हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम में हुई कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे एस एल ग्रुप के डायरेक्टर शशांक अग्रवाल
विधान केसरी समाचार
मुरादाबाद। रविवार को हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के अन्तर्गत कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन मलिक फार्म हाऊस मैनाठेर लाकड़ी फाजलपुर रोड मुरादाबाद में किया गया जिसमें 16 प्रतिभागियों द्वारा खाना बनाया गया तथा जिले की सभी गैस एजेसियों के डिलीवरी मैन उपस्थित रहे। कार्यकम में एस एल ग्रुप के डायरेक्टर शशांक अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम आयोजकों तथा सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम का आयोजन इण्डियन आयल डीएनओ के सेल्स मैनेजर परवेन्द्र यादव की देख रख में किया गया। परवेन्द्र यादव द्वारा सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई तथा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुकिंग में विजयी तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
सभी एजेंसियों के बेसिक सेफ्टी चैक में सर्वाधिक योगदान देने वाले एक एक डिलीवरी मैंन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जज के रूप में संध्या सिंह गैस एजेंसी से श्री राजीव कुमार मलिक इण्डेन गैस एजेंसी से श्रीमती शमीना, एस एल ग्रुप के डायरेक्टर शशांक अग्रवाल, चैथे जज के रूप में श्री अभिषेक राठौर (समाजसेवी) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परवेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया।